दिल्ली हिंसा: दुकान तो किसी का रेस्त्रां, कमाने का जरिया छिन गया | Delhi Violence
2020-03-09 91
दिल्ली के नॉर्थ-ईस्ट इलाके में 24-25 फरवरी को हुई हिंसा न केवल कई लोगों की जान ले ली, बल्कि कई का कमाने का जरिया भी उनसे छीन लिया गया. दिल्ली हिंसा में किसी की दुकान जला दी गई, तो किसी का घर लूट लिया गया.